
अगर हमारी जीभ साफ़ नहीं रहती है तो हमें अक्सर मुह की बदबू के चलते शर्मशार होना पड़ता है| वैसे तो जीभ में जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए आपको कई माउथ वाश मिल जाएँगे| लेकिन, अगर आप घर में ही मौजूद उत्पाद सामाग्रियों से जीभ साफ़ करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ें|
एलोवेरा
इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, आप इसके लिक्विड का कुल्ला करें| इससे जीभ में लगा फंगस नष्ट हो जएगा|
हल्दी
हल्दी पाउडर से कुल्ला करने से हम अपने जीभ में जमे गंदे परत को साफ़ कर सकते हैं|
दही
आप दही से कुल्ला करें| यह भी आपके जीभ की गंदगी को साफ़ करता है और मुख के दुर्गन्ध को कम करता है|
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ISwNGg
No comments:
Post a Comment