Wednesday, May 1, 2019

इन तरीकों से करें जीभ में जमी गंदगी को साफ

अगर हमारी जीभ साफ़ नहीं रहती है तो हमें अक्सर मुह की बदबू के चलते शर्मशार होना पड़ता है| वैसे तो जीभ में जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए आपको कई माउथ वाश मिल जाएँगे| लेकिन, अगर आप घर में ही मौजूद उत्पाद सामाग्रियों से जीभ साफ़ करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ें|

एलोवेरा

इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, आप इसके लिक्विड का कुल्ला करें| इससे जीभ में लगा फंगस नष्ट हो जएगा|

हल्दी

हल्दी पाउडर से कुल्ला करने से हम अपने जीभ में जमे गंदे परत को साफ़ कर सकते हैं|

दही

आप दही से कुल्ला करें| यह भी आपके जीभ की गंदगी को साफ़ करता है और मुख के दुर्गन्ध को कम करता है|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ISwNGg

No comments:

Post a Comment