Wednesday, May 1, 2019

खाली पेट पियें नीबू अदरक की चाय होंगे ये फायदे

नीबू में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे सेहत का ख़याल बहुत अच्छे ढंग से रख सकते हैं| यह हमारे शरीर को सही शेप देने में भी काम आता है| चलिए जानते हैं खाली पेट नीबू-अदरक की चाय पीने के कुछ फायदे|

वजन कम करता है

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोज सुबह अदरक नीबू वाली चाय पियें|

दिमाग तेज करता है

यह नयूरोंस बढ़ाता है और दिमाग तेज करता है|

सर्दी जुकाम में लाभदायाक

सर्दी जुकाम की समस्या रहने पर दिन में तीन बार अदरक नीबू वाली चाय पीने से आराम मिलता है|

दिल के लिए

दिल की कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप अदरक नीबू वाली चाय को रोज पियें|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2J6qCgT

No comments:

Post a Comment