Sunday, May 26, 2019

नहाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां

कई लोग नहाने के इतने शौकीन होते हैं की दिन में दो से तीन बार नहा लेते हैं. नहाना अच्छी बात भी हैं लेकिन कई बार नहाते समय हम बहुत सारी ऐसी गलती करते हैं जिसका हमें अंदाज़ा तक नहीं रहता हैं. आईये हम आपको बताते हैं कैसी गलती अक्सर हो जाती हैं.

नहाने के बाद अक्सर गीले बालो को तौलिया में लपेट लेते है, जबकि हमे ऐसा नहीं करना चाहिए। गीले बालों में तौलिया लपेटने से बाल कमजोर हो जाते हैं। कमजोर बाल आसानी से टूटने लगते हैं।-नहाने के बाद लूफे को अक्सर लोग गीला ही छोड़ देते हैं।

इससे बैक्टिरियल इंफेक्शन होने के आसार बढ़ जाते हैं। गीले लूफे में बैक्टिरिया आसानी से पैदा हो जाते हैं।-वर्किंग वीमेन बालो को रोज रोज शैम्पू करती है। रोज शैंपू करने से आपके बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। बाल कमज़ोर हो जाते है और चमक खोने लगते है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2McZsYU

No comments:

Post a Comment