आज के आधुनिक युग में हर कोई पैसा कमाना चाहता हैं. हर कोई सफलता के लिए दिनरात मेहनत कर रहा हैं जिसकी वजह से वे हमेशा पैसा कमा सके लेकिन कई बार पैसा और सफलता कमाने के चक्कर में कई सारी गलतियां कर बैठते हैं.
कई लोग इतना अधिक व्यस्त हो जाते हैं जिसकी वजह से वे अपने परिवार और दोस्तों को समय तक नहीं दे पाते हैं. सफलता के मुकाम तक पहुंचना अच्छी बात हैं लेकिन इसी बीच उनको कई बातों पर ध्यान देना चाहिए जैसे
*अधिक समय तक सोने से समय भी बर्बाद होता है और यह गरीबी और दरिद्रता का कारण भी है। व्यक्ति को अपने समय और सेहत के हिसाबह से पर्याप्त नींद ही लेनी चाहिए। फालतू सोना उसके जीवन के लिये सही नहीं है।*सफलता के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा आलस्य है। आलसी व्यक्ति किसी भी कार्य को सही ढंग से नहीं करता, जिसके कारण उसे असफलता मिलती है। अालस्य का त्याग कर ही व्यक्ति को सफलता अौर समृद्धि मिल सकती है।
आलस्य का त्याग करने से व्यक्ति को जहां सफलता मिलती है वहीं देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न हो अपनी कृपा बनाए रखती हैं।
*डर से व्यक्ति का आत्मविश्वास कम हो जाता है। डरते हुए कार्य करने वाले कभी सफल नहीं होते है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2JHtcej
No comments:
Post a Comment