Friday, May 31, 2019

रात में बच्चे को स्तनपान कराते समय रखें कुछ बातों का विशेष ध्यान

बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार होता है, इसलिए छोटे बच्चों को मां का दूध पिलाने की सलाह दी जाती है, लेकिन बच्चों को स्तनपान कराने का भी अपना एक तरीका होता है। खासतौर से जब आप रात में बच्चे को स्तनपान करा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें-


रात में बच्चे को दूध पिलाते समय इस बात का ख्याल रखना आवश्यक है कि दूध बच्चे के मुंह तक आसानी से पहुंचे। कई बार मां नींद में सो जाती है और बच्चा भूखा होने के कारण मां के स्तन को काट भी लेता है, जिससे बाद में मां को दर्द होता है।
इसके अतिरिक्त रात में बच्चे को पालने में सुलाने से परहेज करें

। अगर आप बच्चे को अपने करीब सुलाएगीं तो भूख लगने पर आपको इस बात का अहसास हो जाएगा।
वहीं अगर आप बच्चे को दूध पिलाते समय सो गई हैं तो बीच-बीच में यह चेक अवश्य करें कि बच्चा ठीक तरह से दूध पी रहा है या नहीं।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2JNlQpM

No comments:

Post a Comment