प्राकृतिक हर्ब का प्रयोग लोग काफी समय से करते आ रहे हैं, जो काफी लाभदायक है। इसका पौधे और पत्ते त्वचा और स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम के लिए बहुत सहायक है। इसके अलावा घाव ,गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, बुखार , मासिक धर्म आदि प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है। आज हम आपको बताएंगे यारो हर्ब हमारे लिए कैसे फायदेमंद है।
यारो के सेवन से शरीर में गर्मी पैदा होती है और पसीना आता है। बुखार और सर्दी की प्रॉब्लम में यारो हर्ब के प्रयोग से त्वचा के रोम छिद्र अच्छे से सांस ले पाते है। इससे पसीना अच्छे से बाहर निकलता है और शरीर को संक्रमण से लड़ने में सहायता मिलता है।
यारो के सेवन से रक्त प्रवाह बेहतर रहता है पेट के पाचक रसों का प्रवाह भी ठीक रहता है। अपच से मुक्ति मिलती है और यूनि की समस्या भी दूर रहती है।
कई बार चोट के कारण ज्यादा खून निकलता है और घाव जल्दी से नहीं भरता ऐसे में यारो का प्रयोग करें। इसके प्रयोग से घाव से निकलने वाला खून भी रूक जाएगा और घाव जल्दी भर जाता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XeeDCd
No comments:
Post a Comment