Sunday, May 26, 2019

पार्लर जाने की जरूरत नहीं: टूथपेस्ट से हटाएँ अनचाहे बाल

अनचाहे बाल हटाने के खातिर महिलाऐं अक्सर बहुत पैसे खर्च करती हैं और वे पार्लर या मँहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं|

आज हम आपको टूथपेस्ट से अनचाहे बाल को हटाने के एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आप आसानी से अनचाहे बाल को हटा सकते हैं|

ऐसे बनाए हेयर रिमूवल

टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को बाराबर मात्रा में लेकर अच्छे से पेस्ट बना लें|

पेस्ट में हल्का गरम पानी भी मिला लें, और जब गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इससे उस जगह पर लगें जहाँ के बाल आप हटाना चाहते हैं|

पन्द्रह मिनट तक इस घोल को लगे रहने दे फिर पानी से धो लें| इससे आपके बाल हट जाएँगे और आपकी स्किन भी काफी ज्यादा निखर जाएगी|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2W4rIBM

No comments:

Post a Comment