आमतौर पर सर्दी के मौसम में विक्स का प्रयोग सर्दी-जुकाम व बंद नाक से राहत दिलाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्स सिर्फ आपको सर्दी से ही नहीं बचाता, बल्कि इसकी मदद से आप अपनी और भी कई परेशानियां सुलझा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विक्स के इन्हीं अनजाने फायदों के बारे में-
अगर डिलीवरी के बाद आपको स्टेच मार्क हो गए है और आप उसे मिटाना चाहती हैं तो इसमें विक्स आपके काफी काम आ सकता है।
वहीं ठंड के मौसम में फटी एडियों से निजात पाने के लिए भी विक्स का प्रयोग किया जा सकता है। बस आप कुछ देर पैर को गर्म पानी में डुबोएं। फिर प्यूमिक स्टोन की मदद से डेड सेल्स निकालें। इसके बाद विक्स लगाकर मोजे पहन लें।
आपको बेहद नरम एडिया प्राप्त होंगी।
किसी भी प्रकार की चोट लगने पर आप विक्स लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे न केवल आपको दर्द से राहत मिलेगी, बल्कि गर्माहट मिलने के साथ ही उस स्थान का रक्त संचार भी बेहतर होगा।
अगर आपके पास सनस्क्रीन नहीं है तो आप धूप में निकलने से पहले इसका इस्तेमाल करें। आपको सनबर्न नहीं होगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Xe7zp9
No comments:
Post a Comment