Friday, May 17, 2019

टैटू बनवाते समय रखें कुछ बातों का विशेष ध्यान

वर्तमान समय में हर व्यक्ति में टैटू का क्रेज देखा जा रहा है। लेकिन पहली बार टैटू बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। फैशन के चलते सिर्फ टैटू बनवा लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आपको उसके बाद अपनी स्किन का भी ख्याल रखना आना चाहिए। अन्यथा आपको स्किन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है-


टैटू बनवाने के बाद हो सकता है कि आपको खुजली व डाईनेस का सामना करना पड़े। इसलिए आप अपने टैटू वाले स्थान पर कोई क्रीम या लोशन का प्रयोग करते रहे। कभी भी उस स्थान पर खुजली करने की भूल न करें।


टैटू बनवाने के बाद आपको साबुन या पानी के प्रयोग से भी परहेज करना चाहिए।
यूं तो टैटू बनवाने के बाद हल्की सूजन व दर्द सामान्य है लेकिन अगर आपको बहुत अधिक दर्द हो रहा है तो एक बार डाॅक्टर से संपर्क अवश्य करें।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EelSm9

No comments:

Post a Comment