वर्तमान की इस भाग-दौड़ वाली जीवन में किस को कौनसा रोग हो जाए यह कोई नहीं जानता हैं, क्योंकि आजकल इंसान की लाइफस्टाइल ही ऐसी हो गई हैं कि वर्कलोड इतना की एक मिनट की भी फुरस्त नहीं ऊपर से ना खाना ठीक और ना ही सेहत का ध्यान आइए जातने हैं आखिर क्या होगा जब हाथ के इस पॉइट को दबाएंगे।
अगर आप नियमित व्यायाम ले और गैजेट का पर्योग कम करे तो एक्यूप्रेशर की मदद से आप अपने दर्द आसानी से दूर कर सकते हैं, एक्यूप्रेशर एक बहुत बढिय़ा इलाज हैं इस से आप कई तरह के इलाज कर सकते हैं, हम आज इसी एक्यूप्रेशर की बात करेंगे जिस से आप का दर्द चुटकियों में दूर हो जाएगा। एक्यूप्रेशर इस्तेमाल करने पर आपको तुरंत नतीजा नहीं मिलेगा आपको इसे प्रतिदिन व्यायाम की तरह करना होगा क्योंकि ऐसा करने से ही आपको दर्द में राहत मिलेगी।
एक्यूप्रेशर को इस्तेमाल करना बहोत आसान हैं इसमें आंखो के दर्द के लिए अपनी तर्जनी उंगली से माथे के बीचोबिच दबाना होगा याद रखे इस पॉइंट को अधिक जोर से ना दबाये इस से आपको दर्द से बहोत राहत मिलेगी।
थकावट के लिए अपने हथेली के इस पॉइंट को दबाने से आपकी थकावट दूर हो जाएगी और आपको आराम महसूस होगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2X5qRND
No comments:
Post a Comment