Sunday, May 26, 2019

मखाने खाने के ये है जबरदस्त फायदे

मखाने खाने के ये फायदे आप शायद ही जानते होंगे, क्योंकि बादाम-अखरोट व कुछ और ड्राई फू्रट के फायदों के बारे में लगातार सुनने को मिल ही जाता है। डॉक्टरों के मुंह से भी ये ही ड्राई फू्रटस के नाम अक्सर निकलते हैं। ऐसे में मखाने के सेहतभरे फायदों पर शायद ही कभी आपने कोई गौर किया होगा। जानिए मखाने के इन जबरदस्त फायदों के बारे में…

1. बहुत ज्यादा लंबे समय तक जवां दिखना है, तो एंटीऑक्सीडेंट़्स से भरपूर मखाने खाएं। दरअसल ये एंटी एजिंग डाइट है। कैल्शियम से भरपूर मखाना जोड़ों के दर्द में बहुत लाभकारी होता है।

2. गठिया में भी इसे खाने से बहुत आराम मिलता है।किडनी और दिल के लिए मखाना खाने बेहद लाभदायक है। ये बहुत जल्दी पच भी जाते हैं।

3. तनाव रहता हो या फिर नींद कम आती हो, तो रात को सोने से पहले मखाने का सेवन करें। सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

4. आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा की बात करें, तो पति-पत्नी के संबंधों को भी मजबूती प्रदान करता है मखाना। निजी पलों को मजबूत बनाने में कारगर है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EBLbyW

No comments:

Post a Comment