Wednesday, May 1, 2019

सिर्फ भोजन में ही काम नहीं आती शुगर, ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

सुबह की चाय से लेकर मिठाई व कई तरह के व्यजंनों में शुगर का इस्तेमाल किया जाता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि शुगर का प्रयोग भोजन में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका प्रयोग सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसका प्रयोग अन्य भी कई तरीकों से कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में-

अगर आप अपने घर को फूलों से सजाना चाहते हैं और उन फूलों की ताजगी को बरकरार रखना चाहते हैं तेा तीन छोटे चम्मच शकर और दो बड़े चम्मच विनेगर एक पानी से भरे हुए वाज में डाल लें। फूलों को फ्रेश रखने में शकर बहुत मदद करेगी। विनेगर बैक्टीरिया मार देगा और फूलों को खराब नहीं होने देगा और कीड़े दूर रखेगा।

मसाले पीसने के बाद अगर ग्राइंडर में से महक आ रही हो तो शकर को इसमें डालकर पीस लें। थर्मस या टपरवेयर या अन्य किसी बर्तन में स्मेल आए तो शकर डालकर कुछ देर तक रख दें और फिर इसमें पानी डालकर रिंस कर लें। किसी भी तरह ओडर अगली यूज से पहले गायब हो जाएंगे।

कुकीज को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इन्हें एयरटाइट कंटेनर्स में दो.चार शुगर क्यूब्स के साथ बंद करके रख दें। इसी तरह से चीज, ब्रेड और केक को भी ताजा बनाए रख सकते हैं। इस तरह से इनका ओरिजिनल टेस्ट भी बनाए रखा जा सकता है।

गाड़ी की कुछ सर्विसिंग करते हुए अगर हाथ में ग्रीज लग जाए तो शकर और लिक्विड हैंड सोप के मिक्स्चर से इसे धोलें। शकर के एक्सफोलिएशन पॉवर से हाथ अच्छे से साफ हो जाएंगे।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2IShJbI

No comments:

Post a Comment