अडूसा एक विशेष पौधा जिसकी पत्ती एवं फूल का प्रयोग औषधि में होता है। विशेष—वैद्यक में इस पौधे के पत्तों और फलों के रस को खाँसी और दमे के रोगियों के लिए बहुत उपयोगी बतलाया गया है। आज हम आपको बताएंगे ये पौधा हमारे लिए कैसे फायदेमंद है।
10 ग्राम खरबूजे के बीज और अडूसे के पत्ते बराबर लेकर पीस लें। इसका सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है और आपका पेट भी साफ़ रहता है।
8-10 फूलों को रात को 1 गिलास पानी में भिगो कर रख दें और सुबह मसलकर छानकर इसका सेवन करने से आप मूत्र की जलन की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।
अडूसे के सूखे फूलों को कूट-छानकर उसमें दुगुनी मात्रा में बंगभस्म मिलाकर, शीरा और खीरा के साथ खाने से शुक्रमेह खत्म हो जाता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WpCD8t
No comments:
Post a Comment