Wednesday, May 1, 2019

गर्मियों में पियें खट्टी-मीठी इमली वाला पानी मुहासे और लू से दिलाएगा राहत

खट्टी मीठी इमली का स्वाद वाकई में लाजवाब होता है| लेकिन, इमली वाला पानी अपने साथ कई गुण समेटे रहता है| चलिए गर्मियों में इसके पीने के कुछ फायदे जानते हैं|

लू को करता है बेअसर

घर से निकलते वक्त आप एक गिलास खट्टी-मीठी इमली वाला पानी पी लें, इससे आप अपने लू की समस्या को दूर कर सकते हैं|

मुहासे दूर करता है

यह शरीर से विषाक्त बाहर निकलता है और मुहासे दूर करता है|

इम्युनिटी बढ़ाता है

अगर आप में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है तो आप इसका पानी पीकर इसे बढ़ा सकते हैं|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2IRAUlM

No comments:

Post a Comment