Wednesday, May 29, 2019

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है पीपल

आजकल हर कोई पैसे के पीछे इतना भाग रहा है कि वो अपनी सेहत तक का भी ख्याल नहीं रखता। कई लोग तो छोटी-छोटी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए दवाइयों का सेवन करते है लेकिन ज्यादा मात्रा में दवाइयों का सेवन करना लीवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पीपल एक ऐसा पेड़ जिसकी मदद से आप कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके फायदे:

अस्थमा: इसकी छाल का अंदरूनी हिस्सा निकालकर सुखा लें। इसके बाद इसे पीस कर चूर्ण बनाने के बाद दूध में उबालकर इसका सेवन करें। इसके सेवन से आप सांस संबंधी और अस्थमा की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है।

ज़हर का असर: किसी भी जहरीले जीव-जन्तु के काटने पर पीपल के पत्तों का रस निकाल कर इस जगहें पर डालें। इसके अलावा उस व्यक्ति को थोड़ी-थोड़ी देर बार इसका रस पीलाएं। इससे विष का असर कम हो जाएगा।

स्किन समस्याएं: त्वचा पर होने वाली समस्याएं जैसी दाद-खाज, खुजली, रैशेज और स्किन इंफेक्शन को दूर करने के लिए पीपल के पत्तों का काढ़ा बना कर पी लें। इसके अलावा फोड़े-फुंसी होने पर इसकी छाल को पीस कर घाव वाली जगहें पर लगाने से वो ठीक हो जाता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Wtu6B7

No comments:

Post a Comment