Sunday, May 26, 2019

मोबाइल फोन को लेकर बरतें ये सावधानी

नई दिल्ली: हमारा जीवन आसान करने वाला मोबाइल फोन हमारे लिए घातक भी है| इसीलिए इसे लेकर ये सावधानी जरूर बरतें-

  • कम इस्तेमाल

फोन का जितना कम इस्तेमाल कर सकते हैं उतना ही करें| अधिक इस्तेमाल से आपके समय की बर्बादी ही होती है|

  • दूर रखें

जब आप सो रहे हों, आराम कर रहे हों या फिर खाना खा रहे हो तो फोन को अपने से दूर ही रखें| इससे आपके स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा|

  • आवाज धीमी

हमेशा फोन की आवाज धीमी रखें| अधिक आवाज वाली रिंगटोन लगाकर रखना सही नहीं होता है|

  • एअरफोन का इस्तेमाल

कोशिश यही करें की आप बात करते समय अधिक से अधिक एअरफोन का इस्तेमाल करें और वो आपका हो| ऐसे में आपके कान सुरक्षित रहेगे|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2W21qzY

No comments:

Post a Comment