
सर्दियों के मौसम में जब ठंडी हवाएं चलती हैं तो आपकी स्किन को अतिरिक्त केयर की आवश्यकता होती है। इस मौसम में सिर्फ नाॅर्मल या रूखी स्किन की महिलाओं के लिए ही माॅइश्चराइजर लगाना ही आवश्यक नही होता, बल्कि आॅयली स्किन की महिलाएं भी अपनी त्वचा की केयर के लिए माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करती है। लेकिन वास्तव में वह माॅइश्चराइजर आपको फायदा तभी पहुंचाता है, जब आप माॅइश्चराजइर लगाने के बेसिक रूल्स से वाकिफ हों तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं-
जब माॅइश्चराइजर के बेसिक रूल्स की बात हो रही है तो सबसे पहले नबंर आता है उसके चुनाव का। आजकल मार्केट में कई वैरायटी के माॅइश्चराइजर उपलब्ध है। ऐसे में आपको माॅइश्चराइजर का चयन करते समय अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए।
वहीं अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं गर्मियों में जिस माॅइश्चराइजर का प्रयोग कर रही थीं, उसी माॅइश्चराइजर को वे सर्दियों में भी इस्तेमाल करती है। लेकिन आपका यह तरीका गलत है, सर्दियो में ठंडी हवाएं आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं, इसलिए इस मौसम में आपको हैवी माॅइश्चराइजर की आवश्यकता होगी।
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WNCTLb
No comments:
Post a Comment