अपने जीवन के विभिन्न पड़ावों में व्यक्ति को कई तरह के फैसले लेने पड़ते हैं। कुछ फैसले लेना आसान होता है, जबकि कुछ निर्णय व्यक्ति को बेहद असमंजस की स्थिति में डाल सकते हैं। इस स्थिति में वह कोई भी निर्णय लेने से कतराता है। हालांकि कोई भी फैसला लेना इतना मुश्किल भी नहीं होता। बस जरूरत है कि आपकी अप्रोच सही हो। तो चलिए जानते हैं कि जीवन में सही और बेहतर निर्णय की क्षमता का विकास कैसे करें-
निर्णय लेते समय व्यक्ति का स्थिर होना बेहद आवश्यक है। अक्सर देखने में आता है कि व्यक्ति कई बार बेहद गुस्से में होता है या बेहद खुश, उत्साहित या डरा हुआ होता है और कोई भी निर्णय ले लेता है। बाद में उसे अपने फैसले पर पछताना पड़ता है। इसलिए जब आप भावनात्मक रूप से संतुलित महसूस करें, तभी शांत दिमाग और शांत मन से निर्णय लें। ऐसा करने से आपके फैसलों के गलत साबित होने की आशंका कम हो जाएगी।
कुछ लोग अपने फायदे को देखकर फैसले लेते हैं। यह सच है कि लिए जाने वाले निर्णय लाभकारी साबित होने चाहिए लेकिन उसके दूरगामी परिणामों को भी कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हो सकता है कि जो चीज आपको अभी अच्छी लग रही हो, वह बाद में दुखदायी हो। इसलिए हमेशा निर्णय के दूरगामी परिणामों को देखें और समझें, तभी कोई फैसला लें।
कोई निर्णय लेते वक्त अगर आप उसके बारे में असहज महसूस कर रही हैं तो फिर वह निर्णय नहीं लें। असहजता आपको बताती है कि वह लिया गया निर्णय वास्तव में ठीक नहीं है। साथ ही इस तरह का कोई निर्णय लेने से व्यक्ति खुद को बोझिल महसूस करता है। इसलिए अगर किसी विषय के बारे में असहज महसूस कर रहे हैं तो उस निर्णय को कुछ देर के लिए टाल दें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Xfp7S2
No comments:
Post a Comment