Sunday, May 26, 2019

नकसीर आने के दौरान आजमाएं ये उपाय

भीषण गर्मियों के मौसम में अक्सर नाक से खून बहने लगता है ।नकसीर का काऱण बहुत अधिक देर तक धूप में घूमना या मसालेदार चीजों का सेवन भी हो सकता है। वैसे नाक से खून बहने पर हम कुछ देर तक सीधा लेट जाते है और थोड़ी देर में नकसीर आना पूरी तरह बंद हो जाता है।लेकिन हम आपको यहां कुछ घरेलु उपाय बता रहे है जिनसे आप नकसीर आने के दौरान आजमा सकते है।

मुलतानी मिट्टी को रात में भिगोकर रखें, और सुबह पानी निथारकर अलग कर दें। इस साफ पानी को दो-तीन दिन पीने से ही बरसों पुरानी नकसीर ठीक हो जाती है।

ठंडे पानी में भीगे हुए रूई के फाहों को नाक पर रखकर इनसे सिकाई करने से जल्दी फायदा प्राप्त होता  है ।

गर्मियों के दिनों में आंवला, मुनक्का,नारियल, हरड,  नियमित सेवन करें।

चार आंवला उबालकर शुद्ध घी में भून लेने के बाद सिर पर लेप कर देने से गर्मी की वजह से नाक से बहने वाला खून बंद हो जाता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2wktiQH

No comments:

Post a Comment