
नई दिल्ली: स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के द्वारा लखनऊ ले जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया| प्रशांत की पत्नी जगीषा के द्वारा लगाई गई एक याचका की सुनवाई में कोर्ट ने कहा की ट्वीट भले ही अपमानजनक हो लेकिन ये बातें की किस प्रावधान के तहत गिरफ्तारी हुई है| आपको बता दें की यूपी पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार किया था क्योकि उन्होंने सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था|
ये बोली कोर्ट– वहीं यूपी सरकार ने याचिका का विरोध किया और कहा कि गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया| ट्विट बहुत अपमानजनक था| सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से पूछा कि इस तरह की सामग्री पब्लिश नहीं होनी चाहिए लेकिन गिरफ्तार क्यों किया गया| कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि ”सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार से पूछा कि किन धाराओं के तहत गिरफ्तारी हुई?” कोर्ट ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना सही नही था लेकिन इसको लेकर गिरफ्तारी? कोर्ट ने कहा, ”उत्तर प्रदेश सरकार को कहा कि गिरफ्तारी आपने क्यों की? गिरफ्तारी सही थी इसको लेकर आप कोर्ट को संतुष्ट करें?”
आपको बता दें की प्रशांत की गिरफ्तारी की निंदा प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने भी की थी| इसके लावा कई सारे सामाजिक संगठन भी प्रशांत के साथ खड़े दिखाई दिए थे|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2wNmeMA
No comments:
Post a Comment