Wednesday, June 12, 2019

अगर गर्मियों में आपको आता है बहुत ज्यादा पसीना, तो करें ये खास उपाय

गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात है। लेकिन कुछ व्यक्तियों के बहुत ज्यादा पसीना भी आता है, कुछ लोगों के पसीने से तो बहुत अधिक दुर्गंध भी बहुत आती है। आप भी बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से बहुत परेशान है और आपके पैर, हाथ, अंडरआम्र्स में बहुत ज्यादा पसीना आता है तो आपके कुछ ऐसे तरीके बताएगें जिससे की आपको गर्मियों में पसीने से होने वाली बदबू से अधिक परेशान नहीं होगें।

सुबह खली पेट गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और आधा चम्मच शहद मिलाकर पीएं। इससे शरीर का एसिड एल्कली बैलेंस ठीक रहता है और शहद मेटाबॉजिल्म को इंपूव करता है।

नहाने से पहले थोड़े से पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा मिला लें और कुछ बूंदे लैंवेंडर ऑयल की डाल दीजिए। इसका पेस्ट बनाइए और नहाने से पहले उन जगहों पर लगाएं जहां बहुत अधिक पसीना आता है। इसके 20 मिनट बाद आप नहा लीजिए। पानी बहुत पीजिए।

अधिक पसीने और पसीने की दुर्गंध से बचने के लिए ऐलोविरा जैल में कुछ बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर शरीर पर लगाएं।

ऐलोविरा जहां स्किन को प्रोटेक्ट करेगा वही टी ट्री ऑयल एंटीसेप्टिक होता है और इसमें अरोमा भी होता है। इस पेस्ट से शरीर की दुर्गंध दूर होगी।

ये 9 आदतें सुधार लीजिये वरना फेल हो सकती है किडनी!

एलोवेरा का पौधा औषधी से भरपूर, अपनाएं ये टिप्स, बीमारी कहेगी बॉय-बॉय

ये जूस बचा सकता हैं आपकी जान!

कहते है मुल्तानी मिट्टी, लेकिन फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2I8EAxS

No comments:

Post a Comment