Tuesday, June 11, 2019

कठुआ में फैसला आने के बाद बोले ओवैसी, बीजेपी जवाब दे की उनके मंत्री बचाव में क्यों उतरे

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए रपे केस का फैसला कोर्ट ने सुना दिया है| सोमवार को सुनाये इस फैसले में कोर्ट ने 7 में से 6 आरोपियों को दोषी मना है| इसके बाद बाकी दल बीजेपी के ऊपर हावी हो गए क्योकि बीजेपी नेता उस समय इन आरोपियों को बचाने में लगे थे| अब ओवैसी ने हमला करते हुए कहा है की बीजेपी नेता इस बात का जवाब दें की आखिर वो इस समय इन्हें क्यों बचा रहे थे|

ये बोले ओवैसी– कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में फैसला आने के बाद सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘न्याय हुआ, एक साल से ज्यादा का समय लगा, लेकिन आखिरकार न्याय मिला| कठुआ बलात्कार मामले को भाजपा नेताओं की आंखें खोलने वाले एक केस के रूप में भी देखा जाना चाहिए, जिन्होंने बेशर्मी से शैतानों को बचाने की कोशिश की और अपने घटिया विचारों का बचाव करने के लिए तिरंगे झंडे का इस्तेमाल किया| आज भाजपा को जवाब देना चाहिए कि उनके मंत्री उन आरोपियों के समर्थन में क्यों उतरे? आरोपी चाहे किसी भी मजहब का हो, अगर उसने अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए| इस तरह के जितने भी मामले हों, उन्हें धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए| मध्य प्रदेश के इंदौर में, बिहार के गया में और यूपी के गोरखपुर में भी बच्चियों से रेप के मामले सामने आए हैं, और उन मामलों में भी न्याय मिलना चाहिए|’

आपको बता दें की बीजेपी के कुछ नेताओं और बीजेपी सगठनों के द्वारा उस समय इन आरोपियों को बचाने के लिए मार्च भी निकाला गया था|  




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WCXRQY

No comments:

Post a Comment