Thursday, July 25, 2019

पैरों के छालों के लिए अपनाएं यह उपाय

अक्सर पैरो में छाले पड़ जाने से चलने फिरने में परेशानी होती है। ये नए और टाइट जूते पहनने की वजह से भी हो जाते है। कई लोग छाले को फोड़ देते हैं जिससे अंदर का तरल पदार्थ निकल जाता है। चिकित्सकों का मानना है कि छाला बड़ा होने पर उसे फोड़ देना चाहिए।

छाले को फोडऩे के लिए एक साफ ब्लेड या स्टेरलीज़ेड सुई का प्रयोग करना चाहिए। छाले को किनारे से सुई दबा कर फोड़े तथा द्रव निकालें।

छाला फूट जाने पर उस पर बैंडेज लगाए। रात को सोने से पहले बैंडेज को उतार दीजिए जिससे वो जल्दी सूख सके ।

छालों से द्रव निकाल जाने से उनके बढऩे का खतरा कम हो जाता है और वह सुख कर जल्दी ठीक होता है।

मधुमेह के मरीजों को छालें होने पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YfOCCr

No comments:

Post a Comment