Wednesday, August 28, 2019

शाइनी और मजबूत बाल पाने के घरेलू नुस्खे

इंटरनेट डेस्क। बाल इंसान की सुंदरता में चार चांद लगा देते है,इसलिए इनकी देखभाल बेहद जरूरी हैं। अगर आप भी शाइनी और मजबूत बाल पाना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कुछ घरेलू टिप्स,जिन्हे आजमाकर आप शाइनी बाल पा सकते हैं, चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में…

-अगर आप भी शाइनी और मजबूत बाल पाना चाहते है तो आप दही और शहद को मिला कर इसका पेस्ट बना लीजिए। और फिर इससे बालों पर लगा लीजिए, इसके 20 मिनट के बाद बाल धो लीजिए। इससे बाल सोफ्ट हो जाएंगें।

-बालों के झड़ने पर इसमें कुछ करी पत्तियां मिला लीजिए और बालों पर लगाना चाहिए। इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

-रुसी होने पर दही में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर पेस्ट तैयार कीजिए और बालों में लगाना चाहिए। इसका यूज सप्ताह में 2 बार कीजिए।

 

-दही कंडीशनर का भी कार्य करता है। इसे बालो पर अच्छे से लगाना चाहिए और थोडी देर के लिए एेसे ही छोड दीजिए। आधे घण्टे बाद धो लीजिए।

-दही में नीरियल के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर बालों में लगाना चाहिए। इससे बालों जल्द ही बढ़ेंगे। यह टिप्स अपनाकर आप शाइनी और मजबूत बाल पा सकते हैं।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Zzo7fM

No comments:

Post a Comment