गर इसका इस्तेमाल आप बहुत अधिक मात्रा में करते हैं, तो तत्काल रोगाणु नष्ट हो सकते हैं, लेकिन इसका वास्तविक प्रभाव कुछ और है। हैंड जेल्स की सफलता इस पर भी निर्भर करती है कि आपके हाथों में मिट्टी की मौजूदगी कितनी मात्रा में है। सच यह है कि पानी और साबुन से हाथ धोना बहुत ज्यादा असरदायक होता है।
कई सर्वे के अनुसार हैंड जेल्स आपकी सेहत के लिए बहुत ख़तरनाक हो सकता है। इसमें ट्राइकोल्सन होता है और इससे हॉर्मोन में गड़बड़ी पैदा होती है यहां तक कि यह जीवाणु प्रतिरोधी क्षमता को कम करता है। ट्राइकोल्सन के कारण पेट और अंतड़ी में समस्या भी होती है बच्चों को इसे लेकर सतर्क रखना चाहिए क्योंकि उल्टी की आशंका भी बनी रहती है
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Phl8Vu
No comments:
Post a Comment