इंटरनेट डेस्क। हमारी सेहत के लिए इलायची बेहद उपयोगी होती है, इसलिए हर रोज यूज लेना चाहिए। ये सिर्फ स्वाद बढ़ाने के काम ही नहीं आती बल्कि ये आैषधि के रुप में भी काम करती है। इसके और भी कई फायदे है। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में…
-इलायची खाने से दिमाग और आंखें स्वस्थ रहती हैं। इसे खाने से मुंह फ्रेश रहता है। एक-दो इलायची चबाने के बाद हल्का गर्म पानी पीने से जुकाम और गले में खराश की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
-हिचकी आने पर इसे मुंह में दबाकर रखना चाहिए। एक इलायची रोजाना खाने से शरीर के विषैले तत्व आसानी से बाहर निकल जाते हैं और पेट साफ रहता है। बीपी के रोगी के लिए इलायची बेहद लाभकारी होती है। यह बीपी को कंट्रोल रखती है। इसमें पोटेशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है।
-इसे मुंह में रखने से लार ज्यादा मात्रा में बनती है,जिससे एसिडिटी की परेशानी नहीं होती हैं।
-रोजाना इसके सेवन करने पर त्वचा की समस्या नहीं रहती।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NO97of
No comments:
Post a Comment