इंटरनेट डेस्क। क्या आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान है, तो आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हे अपनाकर आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। अक्सर देखा जाता हैं कई महिलाओं के चेहरे पर काफी बाल होते हैं जिससे वे काफी परेशान रहती है।
इस कारण से उनके चेहरे की खूबसूरती भी खराब हो जाती है। अधिकतर बाल ठुडी या होंठो के ऊपर होते हैं जिसे साफ करने के लिए वे वैक्सिंग या थ्रैडिंग का सहारा लेती हैं लेकिन उनकी ये परेशानी कुछ ही दिनों तक दूर होती है। ऐसे में पैसे भी खराब होते हैं और उन्हें दर्द भी झेलनी पड़ती है। इसके लिए अनचाहे बालों से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।
आप बेसन में चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक लेप बनाना लीजिए और चेहरे पर लगाना चाहिए। सूखने के बाद इसे पानी से धो लीजिए। इससे बाल भी साफ होंगे और चेहरे पर खूबसूरती भी आएंगी। सप्ताह में 2-3 बार इसे लेप का यूज करने से पूरी तरह बाल साफ हो जाएंगे।
-आप नारियल तेल को हल्का गुनगुना कीजिए और इसमें हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से अनचाहे बाल धीरे-धीरे हट जाते हैं।
-क्या आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो आप चेहरे के अनचाहे बालों को निकालने के लिए अंडे का यूज कीजिए। इसके लिए अंडे के सफेद भाग को अच्छे से फैंटे और उसे ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाना चाहिए, ध्यान रखें अंडे को भौंहो और आंखों पर नहीं लगाना चाहिए।
अब एक टीशू पेपर को चेहरे पर लगाना चाहिए और उसके ऊपर दोबारा अंडे का लेप लगाकर सूखने दीजिए। 15 मिनट के बाद टीशू पेपर को हल्के हाथों से खींचे जिससे बाल आसानी से निकल जाएंगे।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UaNGi1
No comments:
Post a Comment