खूबसूरत दिखने के लिए हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि हम अपने पूरी पर्सनॉल्टी पर ध्यान दें. सिर से पांव तक अगर हमे पूरी तरह परफेक्ट दिखना है तो इस परफेक्शन के लिए यह जरूरी है कि हमारे बाल भी काले और लम्बे रहे. बालों को काला करने के लिए बहुत से प्रोडक्ट मार्केट में आसानी से मिलते हैं.
पर इन प्रोडक्ट से हमारे बाल थोड़े समय के लिए काले तो होते हैं पर इसके साइड इफेक्ट बहुत ही बुरा होता हैं. इसमें पाएं जाने वाला अमोनिया पर्यावरण के लिए भी बहुत अधिक नुकसान दायक है.तो आज हम आप को बताने जा रहे हैं की घर बैठे अपने बालों को कैसे काला करें.
आंवले का उपयोग
सेहत के लिए आंवला बहुत ही फायदेमंद होता है साथ ही इसके नियमित सेवन करने से जीवन निरोग और बाल भी काले होते हैं. आंवले को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर मेंहदी में मिलाकर इसका घोल बना लीजिए और बालों पर इसको लगाएं. कुछ दिनों तक ऐसा करने से हमारे बाल काले होने लगते हैं.
दही लगाएं
बालों को काला करने के लिए आप दही का उपयोग भी कर सकते हो. दही बालों को प्राकृतिक काला बनाती है. इसके लिए दही और हीना को मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट तैयार करें और हर सप्ताह एक बार जरूर याद से बालों पर लगाना कभी न भूलें. कुछ समय तक एैसा करने से आपको फर्क दिखने लगेगा.
काली मिर्च का प्रयोग
काली मिर्च सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है साथ ही यह बालों को काला करने में भी बहुत लाभकारी होती है. उबले पानी में काली मिर्च के दानों को डालें. और गीले बालों में इस काली मिर्च के पानी को बालों के ऊपर डालें कुछ महीनों तक लगातार करने से बाल धीरे-धीरे बाल काले होने लगते हैं.
एलोवेरा का कमाल
बालों को काला करने के लिए आप एलोवीरा का भी उपयोग कर सकते हैं. एलोवीरा के जेल में थोड़ी नींबू की बूंदे डालकर पेस्ट बनाएं और बालों पर नियमित रूप से लगाएं. यह आपके बालों को झड़ना से रोकेगा और बालों को काला भी बनाएगा.
देसी घी का इस्तेमाल
पुराने समय से ही देसी घी का उपयोग लोग भोजन में करते आए हैं, जो शरीर और सेहत दोनों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. लेकिन क्या आपको पता है देसी घी को बालों पर लगाने से भी सफेद बाल काले हो सकते हैं. देसी घी के नियमित मालिश से सफेद बाल काले होते हैं. सप्ताह में एक बार जरूर देसी घी को बालों पर लगाएं.
दूध से प्राकृतिक उपाय
आयुर्वेद में भी दूध के कई फायदे बताए हैं और बालों को काला करने के लिए गाय के कच्चे ताजे दूध से बालों को धोने से बाल कभी सफेद नहीं होते और नियमित रूप से इस्तेमाल से बाल काले होने लगते हैं.
इस पत्ते से होंगे बाल काले
कड़ी पत्ते बालों को काला करने का प्राचीन उपाय है. नहाने के टब में कड़ी पत्तों को एक घंटे के लिए डालकर छोड़ दीजिए और उस पानी से अपने बालों को धो लें. कुछ हफ़्तों में फर्क देखेगा.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MJM3ak
No comments:
Post a Comment