Friday, October 11, 2019

पैरों की मालिश में छिपा है बीमारियों से मुक्ति का राज

जब आप दिनभर भागदौड़ करके घर आते हैं तो आपको काफी थकान का अनुभव होता है। ऐसे में अगर रात को सोने से पहले पैरों की मालिश कर ली जाए तो इससे न सिर्फ आपकी सारी थकान दूर हो जाती है, बल्कि आप बहुत सारी बीमारियों से भी बच जाते हैं। तो चलिए जानते हैं पैरों की मालिश करने के फायदों के बारे में

  • नियमित रूप से मालिश करने पर आपके शरीर की हडिडयों को लंबी उम्र का वरदान मिलता है।
  • जब आप रात को सोने से पहले मालिश करते हैं तो इससे आपको अच्छी नींद तो आती ही हैं, साथ ही इससे आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। जिससे स्ट्रेस लेवल भी काफी कम होता है।
  • वहीं मालिश के जरिए आपकी मसल्स को भी काफी आराम मिलता है।
  • शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन अगर आप रात को सोने से पहले मालिश करने का नियम बनाते हैं तो इससे आपके शरीर के सारे टाॅक्सिन बाहर निकल जाते हैं और आप एक स्वस्थ जीवन जीते हैं।
  • जब आप सोने से पहले पैरों की मालिश करते हैं तो इससे आपका मेटाबाॅलिज्म बूस्ट अप होता है। इस प्रकार मेटाबाॅलिज्म के बेहतर तरीके से काम करने पर आपका वजन भी तेजी से कम होता है।
  • अगर पैरों की मालिश सही तरीके से की जाए, तो उससे बाॅडी का एनर्जी लेवल बढता है।


from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2VGKsE1

No comments:

Post a Comment