Friday, October 25, 2019

घर पर बनायें अपने होंठों के लिए घरेलु स्क्रब, जिससे होंठ हो जायेंगे मुलायम

इंटरनेट डेस्क। अगर आपके होठ मुलायम होंगे, तो आपके पार्टनर आपकी ओर ज्यादा आकर्षित होंगे। क्येांकि लिप ही है, जिन पर एक नजर जाते ही किस करने की इच्छा होती है। आपको बता दें कि होंठ शरीर के सभी अंगो मे से सबसे नाजुक तथा कोमल होते है, जिनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।

होंठों को मुलायम बनाने के लिए कई लड़कियां लिप बाम का भी यूज करती हैं लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार से मिलने वाले लिप बाम में कई तरह के कैमिकल मिले होते है जिसका यूज करने से आपके होंठों को नुकसान पहुंच सकता है। इनका अधिक यूज करने से होंठों का रंग काला भी पड़ सकता है। चलिए आपको घर में बने लिप स्क्रब के बारे में बताएंगे जिससे आपके होंठ मुलायम बनेंगे।

शहद तथा चीनी (लिप स्क्रब)
—एक चम्मच चीनी में शहद की 2-4 बूंदों को अच्छी तरह से मिला लीजिए।
—अब इसे होंठों पर लगाना चाहिए तथा अच्छी तरह से रगड़े फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए।

जैतून का तेल तथा चीनी (लिप स्क्रब)
—एक चम्मच चीनी में जैतून के तेल की 2-4 बूंदों को डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए।
—होंठों पर लगाएं तथा अच्छी तरह से रगड़े फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए।

कॉफी (लिप स्क्रब)
—कॉफी स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी बीन्स को पीस कर पाऊडर बना लीजिए।
—कॉफी में थोड़ा दूध मिलाना चाहिए तथा होंठों पर लगाकर रगड़े फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2okp8YA

No comments:

Post a Comment