Friday, October 11, 2019

कान बहने की समस्या को न करें नजरअंदाज

अक्सर कुछ लोगों को कान बहने की शिकायत होती है, लेकिन वे इसे बहुत ही हल्के में लेते हैं। मामूली सी मानी जाने वाली यह बात कभी-कभी बेहद गंभीर समस्या के रूप में तब्दील हो जाती है। तो चलिए जानते हैं इस समस्या से निजात पाने के उपाय-

कान बहने की समस्या तभी गंभीर रूप धारण करती है, जब आप कान की छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए अगर आपको कान में दर्द या अन्य समस्या हो तो तुंरत डाॅक्टर से संपर्क करें।

छोटे बच्चों में कान बहने की समस्या उनके गलत तरीके से दूध पीने के कारण होती है। अक्सर देखने में आता है कि मां उन्हें लेटकर दूध पिलाती हैं और कभी-कभी वह दूध कान तक पहुंचकर संक्रमण पैदा करता है। इसलिए आप उन्हें 45 डिग्री कोण पर गोद में उंचा रखकर दूध पिलाएं।

अगर आपका कान बह रहा है तो कभी भी खुद से उपचार न करें। यह आपके लिए घातक हो सकता है। बेहतर होगा कि आप समस्या होने पर विशेषज्ञ से संपर्क करें।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2B2MqEY

No comments:

Post a Comment