अपने घर में काॅकरोच देखना किसी को भी पंसद नहीं होता। काॅकरोच अपने साथ बहुत से जम्र्स लेकर भी आते हैं और आपके घर को बीमार कर देते हैं।
ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि आप इन्हें अपने घर से दूर ही रखें। तो चलिए आज हम आपको काॅकरोच भगाने के कुछ बेहद आसान तरीके बताते हैं-
आप घर में जगह-जगह पर काॅफी के दाने रख दें। काॅकरोच इनसे दूर भागते हैं।
इसके अतिरिक्त आप बेकिंग सोडा और चीनी से भी मिश्रण तैयार करके उसका छिडकाव कर सकते हैं। जैसे ही काॅकरोच इन्हें खाएंगे, वे मर जाएगें।
आप चाहें तो अपने पोंछे की बाल्टी में अमोनिया डालकर भी पोंछा लगा सकती हैं। इससे भी काॅकरोच घर से दूर ही रहते हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QSDxap
No comments:
Post a Comment