Sunday, November 24, 2019

नींबू की मदद से चमकाएं अपना घर

नींबू का इस्तेमाल हर घर में और हर मौसम में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू सिर्फ आपकी सेहत व सौंदर्य के लिए ही लाभदायक नहीं होता, बल्कि इसकी मदद से आप अपने घर की सफाई भी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं-

यह एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।

आप अपने माइक्रोवेव में एक कटोरे में पानी व नींबू का रस डालकर पांच मिनट के लिए चलाएं।

और बाद में जब उसमें भाप आ जाए तो आप उसे साफ कपडे से पोंछ दें। आपके माइक्रोवेव की गंदगी व बदबू दोनों खत्म हो जाएगी।

फ्रिज की सफाई के लिए भी आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिंक से चिपचिपे पदार्थ को हटाने के लिए आप नींबू में नमक मिलाकर एक गाढा घोल बना लें और फिर उसे साबुन के घोल के साथ मिलाकर स्क्रबर की मदद से सिंक साफ करें।

आप तांबे के बर्तनों को भी नींबू की मदद से चमकाया जा सकता है।

अगर आप प्लास्टिक के कंटेनर से तेल या खाने के दाग हटाना चाहती हैं तो उन्हें एक रात पहले नींबू के रस में डुबो दें और दूसरे दिन उसे बेकिंग सोडा की मदद से साफ करें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OjwiGN

No comments:

Post a Comment