जिस तरह बच्चों में आपकी जान बसती है, ठीक उसी तरह बच्चों को भी अपने कमरे से खास लगाव होता है।
ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि आप अपने बच्चों के कमरे को उनकी पसंद के हिसाब से सजाएं। तो चलिए जानते हैं बच्चों के कमरे को सजाने के कुछ खास टिप्स-
हमेशा बच्चों का कमरा सजाते समय उनकी उम्र व पंसद का ध्यान रखें। मसलन, अगर आप बेबी बाॅय है तो आप उसके कमरे में नीले रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं लडकियों के कमरे में पिंक कलर का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।
बच्चों के कमरे में ऐसा कोई भी सामान नहीं होना चाहिए, जिससे उन्हें चोट लगने की संभावना हो।
बच्चों के कमरे को बहुत अधिक भरने का प्रयास न करें।
अगर आपका बच्चा उम्र में छोटा है तो आप कुछ कार्टून कैरेक्टर्स से वाॅल्स को पेंट करा सकते हैं, वहीं बडे बच्चों की वाॅल डेकोरेशन के लिए इंस्पीरेंशनल लोगों या चीजों की तस्वीर टांगनी अच्छी रहती है।
आप चाहें तो किसी एक थीम पर भी बच्चे का कमरा डेकोरेट कर सकते हैं। यह भी देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/37D7xNt
No comments:
Post a Comment