Sunday, November 24, 2019

बेकार टूथब्रश की मदद से करें घर की सफाई

जब आपका टूथब्रश पुराना व बेकार हो जाता है तो आप इन्हें बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं बेकार समझे जाने वाल टूथब्रश की मदद से आप अपने घर की बेहद अच्छे तरीके से सफाई कर सकते हैं। आईए जानें-

अक्सर किचन स्टोव के आसपास खाने की गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में टूथब्रश आपके काफी काम आ सकता है।

अगर आपकी कंघी गंदी हो गई है तो उसे भी टूथब्रश की मदद से साफ किया जा सकता है।

वहीं अगर कपडे धोने के बाद भी उस पर दाग रह गए हैं तो आप वहां पर वॉशिंग पाउडर डालकर आसानी से ब्रश की मदद से अपने कपडों को साफ कर सकते हैं। इससे आपका समय व मेहनत दोनों ही कम लगेगी।

आप अपने घर के विभिन्न छोटे कोनों की सफाई के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह उन कोनों को भी साफ करेगा, जहां आप अपने हाथों की मदद से सफाई नहीं कर सकती।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QWUFMf

No comments:

Post a Comment