Sunday, November 24, 2019

किचन से आने वाली बदबू को करें आसानी से दूर

अक्सर देखने में आता है कि जब आप किचन में खाना बना लेती है, उसके बाद भी आपके किचन से खाने की महक आती रहती है।

खासतौर से, चीजों के जल जाने की महक किचन से जल्दी से नहीं निकलती, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप किचन की महक को आसानी से दूर कर सकते हैं-

आप एक कप पानी में संतरे के छिलके डालकर उबालें, फिर इसमें दालचीनी मिलाएं। इसकी भाप में जो महक होगी, वह हर तरह की दुर्गंध को दूर कर देगी।

अगर आपके किचन से जलने की बदबू आ रही है तो आप उस जगह पर बेकिंग सोडा छिडक दें।

वहीं नींबू पानी की मदद से भी किचन की महक को आसानी से दूर किया जा सकता है।

इन सबके अतिरिक्त किचन साफ करते समय पानी में सिरका मिलाने से भी हर तरह की महक खत्म हो जाती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DcKk6M

No comments:

Post a Comment