Sunday, November 24, 2019

घर पर ही बनाये बेहतरीन फ्लोर क्लीनर

अपने घर की साफ-सफाई के लिए अमूमन महिलाएं बाजार से महंगे-महंगे क्लीनर लाकर इस्तेमाल करती हैं।

इससे उनका घर तो साफ हो जाता है, लेकिन काफी पैसा भी खर्च हो जाता हैै। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही कुछ बेहतरीन क्लीनर बनाने का तरीका बता रहे हैं-

सिरका एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है। इसके लिए बस आप अपनी पानी की बाल्टी में थोडा सिरका मिलाएं। आप चाहें तो साथ में नींबू का रस भी मिला सकती हैं।

वहीं लकडी के फर्श पर विनेगर के साथ ओलिव आयल मिक्स करके पोंछा लगाना काफी अच्छा रहता है।

आप चाय को पानी में उबालकर उसका इस्तेमाल भी अपने फ्लोर की सफाई करने में कर सकते हैं।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XLOMCW

No comments:

Post a Comment