लिविंग रूम किसी भी घर की जान होती है। लिविंग रूम में न सिर्फ आप अपने परिवार के साथ बैठकर वक्त बिताते हैं, बल्कि आपके घर में वाले मेहमान भी आपके लिविंग रूम को देखकर ही प्रभावित होते हैं।
इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि आप अपने लिविंग रूम को अच्छी तरह सजाएं।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अक्सर लोग अपना लिविंग रूम सजाते हुए करते हैं-
सबसे पहले तो आप लिविंग रूम में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करें।
लिविंग रूम में कालीन का प्रयोग बेहद आम है, लेकिन आप कालीन का चयन करते हुए अपने कमरे के आकार व साइज का विशेष ध्यान रखें।
साथ ही उसका डिजाइन भी आपके इंटीरियर से मैच करता हुआ हो।
सोफे को कभी भी दीवार से सटाकर न रखें। इससे आपके लिविंग रूम का पूरा लुक खराब होता है।
आपको अपने लिविंग रूम को सजाना है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे पूरी तरह भर दे। यहां पर लेस इज मोर का फंडा काम करता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OfTZzB
No comments:
Post a Comment