Sunday, November 24, 2019

बर्तनों को लंबे समय तक नया बनाने के आसान तरीके

घर में आप हर दिन खाना खाने के लिए बर्तनों का इस्तेमाल तो करती होगीं ही, लेकिन बाद में समस्या आती है इनके रख-रखाव की।

अगर आपको लगता है कि सिर्फ बर्तनों को धो देने से वे साफ हो जाते हैं तो आप गलत है। तो चलिए जानते हैं बर्तनों को लंबे समय तक नया बनाने के आसान तरीकों के बारे में-

सबसे पहले तो आप जब भी खाना खाए, बर्तनों को तुरंत साफं कर दें। इससे गंदगी व बैक्टीरिया बर्तनों पर इकटठे नहीं होते।

साथ ही आप बर्तन साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से जमी हुई चिकनाई भी आसानी से निकल जाती है।

जब भी आप बर्तन साफ करें तो पहले उनमें लगी झूठन को डस्टबिन में फेंक दें।

सके अतिरिक्त बर्तन साफ करने वाले स्पंज को भी एक बार पानी से साफ करें, ताकि आपके बर्तनों पर किसी प्रकार का बैक्टीरिया न चला जाए।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/35wbBgA

No comments:

Post a Comment