Saturday, November 2, 2019

मूड फ्रेश करती है हरी मिर्च

हरी मिर्च का उपयोग हर रसोई में भोजन को जायके दार और स्वादिष्ट बनाने के लिए अवश्य ही किया जाता है। ज्यादातर इसका उपयोग रोजाना खाने में किया जाता है। ये ना सिर्फ भोजन को स्वादिष्ट बनाती है बल्कि शरीर के लिए भी बेहद असरकारक भी साबित होती है।

आपको बता दें कि हरी मिर्च में आयरन, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट, पॉटेशियम, प्रोटिन, विटामिन्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। जो कि शरीर के लिए बेहद असरकारक साबित होते है। तो आइए एक नजर डालते है उन लाभो पर जो हरी मिर्च का सेवन करने से मिलते है।

:- हरी मिर्ची में एंटी बैक्टीरियल गुणधर्म पाया जाता है, जो कि शरीर और त्वचा में होने वाले संक्रमण से सुरक्षा देता है।

:- हरी मिर्च का सेवन करने से तनाव दूर होता है।  हरी मिर्च का सेवन हमारे मस्तिष्क में एंडोर्फिन का संचार करती है। जिससे हमारा मूड फ्रेश रहता है।

:- उच्च रक्तचाप में इसे बेहद लाभकारी माना जाता है। इसलिए उच्चरक्तचाप की समस्या होने पर इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद साबित होता है।

:- हरी मिर्च खाने से दिल से संबधित बिमारियों को दूर करने में सहायक होता है। शरीर में खून को गाढ़ा होने से भी रोकता है।

:- जबकि हरी मिर्च का सेवन करने पर पाचन क्रिया सही रहती है। वहीं ये सुचारु रुप से काम भी करती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2C2X3Ii

No comments:

Post a Comment