Thursday, November 21, 2019

नेचुरल टीथर से बेहतर नहीं होता और कुछ

जब बच्चे के दांत निकलने शुरू होते हैं तो उसे काफी तकलीफ होती है। इस दौरान बच्चा अपने मसूड़ों को आराम देने के लिए कुछ भी उठाकर मुंह में ले लेता है, जिससे उसे बीमारी या अन्य कोई भी तकलीफ होने की संभावना रहती है।

माना जाता है कि इस दौरान उसे आप टीथर दें, जिससे उसे काफी राहत मिल जाए। यूं तो मार्केट में बच्चों के लिए तरह-तरह के टीथर अवेलेबल हैं, लेकिन नेचुरल टीथर से बेहतर और कुछ नहीं होता।

मार्केट में आपको प्लास्टिक से लेकर लकड़ी व जेल बेस्ड टीथर आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि इनके उपयोग में काफी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यह बच्चे के लिए परेशानी का सबब भी बन सकते हैं।

बेहतर होगा कि आप इनके स्थान पर नेचुरल टीथर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सब्जियों जैसे गाजर आदि को लंबा काटकर उसे फ्रीज में रख सकते हैं। बाद में इसे बच्चे के हाथ में दिया जा सकता है।

इससे बच्चे को ठंडा व आरामदायक तो महसूस होगा ही, साथ ही किसी तरह की परेशानी की संभावना भी नहीं रहेगी।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D4Uiae

No comments:

Post a Comment