ड्रायर का इस्तेमाल आमतौर पर कपडों को सुखाने के लिए किया जाता है। ड्रायर के इस्तेमाल से आपकी काफी मेहनत कम हो जाती है और आपके कपडे भी जल्दी सूख जाते हैं।
लेकिन कभी-कभी यह ड्रायर कुछ कपडों को खराब भी कर देता है। इसलिए इन कपडों को ड्रायर में डालने से बचना चाहिए। आईए जानते हैं उन्हीं कपडों के बारे में-
जींस को मशीन में धोने व सुखाने से उसका रंग फीका पड जाता है।
वहीं मोजों को मशीन में धोने व सुखाने से उसकी इलास्टिक खराब हो जाती है।
कैशमेयर के कपडे को यदि डाअर में सुखाया जाए तो वह जल्द ही खराब हो जाता है।
इनके अतिरिक्त चैन वाले कपडों को भी मशीन में धोने व सुखाने से बचें। अगर आप ऐसा करना ही चाहती हैं तो पहले उनकी जिप बंद करें।
इनके अतिरिक्त टाइट फिटिंग वाले कपडे, ब्रा, तौलिए व रनिंग शूज को भी मशीन में कभी धोना या सुखाना नहीं चाहिए।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XRyIzD
No comments:
Post a Comment