Sunday, November 24, 2019

फेवरेट जींस को ऐसे बचाएं खराब होने से

जींस एक ऐसा परिधान है, जिसे आप किसी भी मौसम या मौके पर आसानी से पहन सकते हैं।

लेकिन बार-बार इस्तेमाल व धोने से वह जल्द ही खराब हो जाती है।

अगर आप भी अपनी फेवरिट जींस को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो उसके लिए ये उपाय किए जा सकते हैं-

जींस देखने में भले ही रफ लगती हो लेकिन वास्तव में यह उतनी रफ नहीं होती|

इसलिए इनकी उम्र को लंबा बनाने के लिए बेहतर होगा कि आप इन्हें हाथ से ही साफ करें।

जींस को एक प्लास्टिक बैग में लेकर चारों तरफ से सील कर दें। अब आप इस जींस को अपने फ्रीजर में रख सकते हैं।

अगर आपने नई जींस खरीदी है तो उसे धोने से पहले उसका टैग एक बार अवश्य चैक कर लें।

इससे आपको उसके रख-रखाव की पूरी जानकारी मिल जाएगी।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KQmGkt

No comments:

Post a Comment