Tuesday, December 31, 2019

जम्मू कश्मीर में 5 पूर्व विधायकों को किया रिहा, बड़े नेता अभी भी हिरासत में

जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए 5 पूर्व विधायकों को रिहा कर दिया गया है। इन विधायकों में दो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) के दो विधायक नेशनल कांफ्रेस और एक निर्दलिय विधायक शामिल है। जम्मू कश्मीर से जब धारा 370 को हटाया गया था। तब इन विधायकों को नज़रबंद किया गया था। इन्हें हिरासत में इसलिए लिया गया था। ताकि प्रदेश में किसी तरह भाषण के दौरान हिंसा न भड़के। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारुक अब्दुला औ्रर उमर अब्दुला को अभी तक रिहा नही किया गया है।

इससे पहले घाटी में रविवार को भी पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं की रिहाई की मांग की थी और पार्टी लगातार इस बात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही थी। पीडीपी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मौजूदा हालात ठीक नहीं है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। पीडीपी ने इसकी तुलना आपातकाल से कर दी थी।

जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। तब स्थिती को सभांलने के लिए काफी पुलिस और सेना काे वहां लगाया गया था। ताकि प्रदेश में किसी तरह की हिंसा न हो। इसी हिंसा को रोकने के लिए कई नेताओें को हिरासत में लिया गया था।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q8OWBU

No comments:

Post a Comment