
मुंबई में चलती ट्रेन में स्टंट करने पर एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत पटरी पर लगे खंभे के टकराने से हुई है। जब युवक खंभे से टकराकर नीचे गिरा तो उसके दोस्त उसे अस्तपताल लेकर गए, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मरने वाले युवक का नाम दिलशाद खान था। दिलशाद अपने एक दोस्त के साथ मुबंई के गोवंड़ी इलाके में गया था। वापिस लौटते वक्त उसने अपने दोस्त को विडियों बनाने के लिए कहा, दिलशाद जब दरवाजे से बाहर होकर स्टंट कर रहा था। तभी अचानक बीच में एक खंभा आ गया।जिसके बीच टकराने से दिलशाद नीचे गिर गया। जब उसका दोस्त उसे हास्पिटल में लेकर गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिलशाद मुंबई के ठाणे जिलें के कल्याण इलाके का रहने वाला था।
दिलशाद कि अभी एक अस्तपताल में एबुलेंस ड्राइवर की नौकरी लगी थी। उसके दो भाई औऱ तीन बहनें है। रेलवे ने इस विडियों को अपने ट्वविटटर अकाउंट पर शेयर किया है औऱ अपील की है कि इस तरह के जानलेवा स्टंट न करें।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/35dj4jO
No comments:
Post a Comment