
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को अपने मंत्रिमड़ल में जगह दी है। कहा जा रहा है। कि कार्यकाल के अंत में महाराष्ट्र की कमान आदित्य ठाकरे को दी जाएगी। इससे पहलें भी आदित्य ठाकरे के सीएम बनने की बात उठी थी। परंतु उस समय कहा गया कि अभी आदित्य ठाकरे नौसखिए है उन्हें कामकाज का पता नही। इसलिए उद्धव ठाकरे ने उन्हें अपने कैबिनेट में शामिल किया है ताकि वो पहले सरकार में रह कर कामकाज को सिख लें।
जब सरकार बनाने को लेकर बीजेपी औऱ शिवसेना में बात चली थी। तभी आदित्य ठाकरें का नाम सीएम पद के लिए चुना गया था। लेकिन शिवसेना औऱ बीजेेपी में आपसी रजिंश के चलते सरकार न बन सकी। उसके बाद शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई।उस समय भी आदित्य ठाकरे का नाम आगे किया गया था। लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए चुना।
- अब उद्धव ठाकरे ने आदित्य ठाकरे को अपने कैबिनेट के लिए चुना। ताकि आदित्य ठाकरे सरकार के कामकाजों को सीख सकें। शिवसेना के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उद्धव ठाकरे अपने कार्यकाल के अंत में महाराष्ट्र की कमान आदित्य ठाकरे को दी जा सकती है। इससे पहले शिवसेना आदित्य को सरकार और प्रशासन चलाने का अनुभव देना चाहती है। पार्टी की निगाहें 2022 में बीएमसी के महत्वपूर्ण चुनाव पर है। इस चुनाव में आदित्य पार्टी की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इस चुनाव में सफलता के बाद आदित्य का सियासी कद बढ़ेगा। ऐसे में कार्यकाल के अंत समय में उद्धव आदित्य को सरकार की कमान देने के लिए सहयोगी दलों को राजी कर सकते हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Qcf7aR
No comments:
Post a Comment