Tuesday, December 31, 2019

जनरल बिपिन रावत की जगह, मनोज मुकुंद नरावने ने सभांला सेना प्रमुख का पदभार

31 दिसंबर को लेफ्टिनेंट मनोज मुकुंद नरावने ने भारतीय सेना का पदभार सभांला। इससे पहले जनरल बिपिन रावत इस पद आसीन थे। परंतु जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस नियुक्त किया गया है। नरावने ने 28वें  सेना प्रमुख के रुप में अपना पद सभांला है। इससे पहले नरावने उप-सेनाप्रमुख के तौर पर अपना कार्य कर रहे थे।

बता दें कि इससें पहले नरावने चीन से लगने वाली भारत की  4000 किलोमीटर लंबी सीमा पर पूर्वी सेना की कमान सभांल रहे थे।अपने 37 साल के कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नरावने विभिन्न कमानों में शांति, क्षेत्र और उग्रवाद रोधी बेहद सक्रिय माहौल में जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

सितंबर में थलसेना उप प्रमुख बनने से पहले नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे। जो चीन से लगती भारत की लगभग चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की रखवाली करती है। नरवाने को जून 1980 में सातवीं बटालियन, सिख लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट में कमीशन मिला था।

59 साल के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को चीनी मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है और उनके पास भारत के नॉर्थ-ईस्ट और जम्मू कश्मीर में किए गए काउंटर इनसर्जेंसी अभियानों का बहुत लंबा अनुभव है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ऐसे वक्त में सेना प्रमुख का पद संभालने जा रहे हैं, जब जब स्वतंत्र भारत के इतिहास में सेना के पुनर्गठन की सबसे बड़ी कवायद चल रही है।39 साल के सैन्य करियर में नरवाने ने राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन को कमांड किया है। और कई स्ट्राइक को लीड किया है। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी के अलुमनी हैं। उनकी शादी वीणा नरवाने से हुई है और उनकी दो बेटी हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/37mXESR

No comments:

Post a Comment