Friday, January 31, 2020

क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण, जानें

पूरे देश की नजरें आने वाले वित्त वर्ष के बजट पर टिकी हुई है। बीजेपी सरकार 1 फरवरी को अपना बजट पेश करेंगी। अगर हम देश की बात करें तो पूरे देश में लोग मंदी को लेकर परेशान है, विपक्षी पार्टियां भी सरकार को बेरोजगारी और मंदी को लेकर घेर रही है। हालांकि सरकार ने मंदी को कम करने के कई प्रावधान भी किए, लेकिन उनका कोई असर नही हुआ है। इससे पहले मोदी सरकार 31 जनवरी को 12 बजे के करीब आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश करेंगी।

इससे पहले यह सर्वेक्षण 1950-51 में किया गया था उसके बाद के सारे आकड़े वित्त मत्रांलय के साइट पर मिल जाएगें। आपकी जानकारी के लिए बतां दें की आर्थिक सर्वेक्षण हर साल बजट से पहले पेश किया जाता है इसे वित्त मंत्रालय द्वारा पेश किया जाता है। यह वित्त मंत्रालय द्दारा पेश की जानें वाली अधिकारिक रिपोर्ट होती है इसमें बताया जाता है कि इस साल भर देश में विकास कैसा रहा। आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार की नितियां, पूर्वाग्रहों और देश की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी होती है।

आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार की नितियों के बारे में पता चलता है और इसमें लगाए बताया जाता है कि सरकार को किन-किन सेक्टर्स में काम करने की जरुरत है । इसको सरकार के आर्थिक सलाहकार की टीम मिलकर बनाती है भारत के आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम के द्दारा आर्थिक सर्वेक्षण तैयार किया गया है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/31gvcAj

No comments:

Post a Comment