Friday, January 31, 2020

गोली चलाने वाले शूटर को किसने भुगतान कियाः राहुल गांधी

दिल्ली के जामिया नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब भीड़ से निकलकर एक युवक ने गोली चला दी। ट्वीट जामिया यूनिवर्सिटी के शदाब नाम के लड़के को शुरू किया गया। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय आईटीआई के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि जामिया में गोली चलाने वाले शूटर को किसने भुगतान किया।

काले रंग की जैकेट धारी युवक ने जामिया में राजपथ तक चलने वाले मार्च पर युवक ने गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसके बाद कई लोगों ने दिल्ली पुलिस पर सवाल दागें, और कहा कि अगर वहां इतनी पुलिस रहती है तो युवक बिना खोफ के गोली चला दी, और एक छात्र को घायल कर दिया।

वायनाड़ सांसद ने संसद के बाहर पत्रकारों से पूछा कि किसने इस शूटर को भुगतान किया है। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की शहादत के दिन एक ट्विट करते हुए कहा कि मैं तुम्हें हिंसा नहीं सिखा सकता, क्योंकि मैं इस विश्वास में नहीं करता, मै तुम्हें केवल सिखा सकता हूं कि किसी के सामने सिर न झुकाना, यहां तक ​​कि अपने आप को जीवन की कीमत पर भी। बतां दे कि गोली चलाने वाले का नाम गोपाल है 17 वर्षीय गोपाल नोएड़ा के गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2S96UEp

No comments:

Post a Comment