Thursday, January 30, 2020

सत्यनारायण भगवान के प्रसाद की तरह देशद्रोह के मुकदमा बांट रही है सरकारः कन्हैया कुमार

दिल्ली के चुनावों में पिछले कई दिनों से नेता अपने भड़काऊ भाषणों के कारण चर्चा में बने हुए है, इनमें ज्यादतर बीजेपी के नेता है। भडकाऊ भाषणों के कारण ही जेएनयू के स्कॉलर शरजील इमाम पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्हें जहानाबाद बिहार से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शरजील  पर हुए देशद्रोह के मुकदमें के बाद जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर शरजील पर विवादित भाषण देने पर देशद्रोह का मुकदमा हो सकता है तो केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर यह नियम क्यों नही लागू होता।

आगे उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार सत्यनारायण के प्रसाद की तरह देशद्रोह के मुकदमे बांट रही है। कन्हैया गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना से सविंधान बचाओ नागरिक बचाओ रैली की शुरुआत करेंगे। कन्हैया कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दवारा कहा कि अगर शरजील इमाम देशद्रोही है तो भाजपा नेता अनुराग ठाकुर क्यों नही। मैं कानून का समर्थक हूं, मुझे उम्मीद है कि पुलिस सत्ता में बैठे लोगों को नजरअदांज करके दूध का दूध और पानी का पानी करेंगी।

बतां दे कि शरजील इमाम ने अपने एक भाषण में देश को तोड़ने की बात कही थी। शरजील ने अपने भाषण में कहा कि हम असम को कट कर सकते है। पटरियों पर इतना मलबा ड़ालों की उसे हटाने में कई दिन लग जाए। हम भारत से असम को काट सकते है ज्यादा नही कम से कम 6 महीनों के लिए तो काट ही सकते है। शरजील के इस बयान के बाद दिल्ली, असम और उत्तर प्रदेश की पुलिस को शरजील की तलाश थी, अब शरजील को जहानाबाद बिहार से उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। और उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RTZYdS

No comments:

Post a Comment